छांगुर पर ईडी कसेगी शिकंजा, 60 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग
लखनऊ: अवैध धर्मांतरण के मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी कार्रवाई को और सख्त कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, ईडी आज लखनऊ की एक अदालत में छांगुर को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दायर कर सकती है। जांच के दौरान अब तक 60 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग और छांगुर के नेटवर्क से जुड़े 15 स्थानों पर छापेमारी में कई करोड़ की बेनामी संपत्तियों का पता चला है। ईडी रिमांड के जरिए छांगुर से विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के जाल के बारे में गहन पूछताछ करने की योजना बना रही है।
इससे पहले, छांगुर को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जिसमें एटीएस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इनमें विदेशी धन के माध्यम से धर्मांतरण और संपत्तियों की खरीद-बिक्री से संबंधित जानकारी शामिल थी। अब ईडी छांगुर से कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मांग सकती है, जैसे कि फंडिंग किस देश से और कितनी मात्रा में आई, इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल थे, और यह पैसा किन संपत्तियों या संगठनों में निवेश किया गया। साथ ही, ईडी यह भी जांच करेगी कि क्या इस नेटवर्क का कोई देश-विरोधी गतिविधियों से संबंध है।
हाल ही में, ईडी ने लखनऊ, बलरामपुर और मुंबई में छांगुर और उसके सहयोगियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान विदेशी फंड प्राप्त करने, अचल संपत्तियों की खरीद और उन्हें अलग-अलग नामों पर हस्तांतरित करने के प्रमाण मिले हैं।
यह भी पढ़ेंः PM मोदी चार दिवसीय ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर, जानें क्या है खास
