निवेशकों को आकर्षित करने की योगी सरकार ने तैयार किया 'नया आउटरीच प्लान', जानें कैसे करेंगे एक्जीक्यूट 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव हासिल करने के बाद अब नए निवेश को आकर्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार, योगी सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए “नया आउटरीच प्लान” तैयार किया है। इसके तहत, इन्वेस्ट यूपी नामक नोडल एजेंसी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड-शो की व्यापक योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत, सितंबर-अक्टूबर 2025 में सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और कनाडा में अंतरराष्ट्रीय रोड-शो आयोजित होंगे। इनका उद्देश्य फरवरी 2026 में प्रस्तावित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नए निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करना है। 

इसके अलावा, दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक देश के विभिन्न शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर रोड-शो आयोजित किए जाएंगे ताकि घरेलू निवेशकों को भी इस समिट से जोड़ा जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार नवंबर 2025 में पांचवीं ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ (जीबीसी-5) आयोजित करेगी, जिसमें पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को लागू करने का लक्ष्य है। अनुमान है कि जैसे-जैसे यह आयोजन नजदीक आएगा, यह राशि 10 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है। 

अब तक, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 12.10 लाख करोड़ रुपये की 16,478 परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं, जिनमें से 4.33 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वाणिज्यिक संचालन प्रारंभ हो गया है। न्यू आउटरीच प्लान की सफलता के लिए सरकार हर 15 दिन में एक घंटे की निवेशक गोलमेज बैठक आयोजित कर रही है। साथ ही, साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से निवेशकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर रणनीति को और मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः संसद में पेश हुआ नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, अब BCCI भी आएगा सरकार के दायरे में

संबंधित समाचार