बदायूं: पिकअप से भिड़ंत के बाद पलटी ट्रॉली, छह साल की बच्ची की मौत
बदायूं, अमृत विचार। गंगा जल लेने के लिए कछला स्थित भागीरथी जाते समय ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की भिड़ंत हो गई। ट्रॉली सड़क पर पलट गई। हादसे में छह साल की बच्ची की मौत हो गई, जिससे घर वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव जाहिदपुर आलमपुर के ग्रामीण गंगा जल लेने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से कछला स्थित भागीरथी घाट गए थे। ट्रैक्टर और ट्रॉली पर लगभग तीन दर्जन लोग सवार थे। कोतवाली उझानी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रॉली सड़क पर पलट गई। सड़क पर दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई। छह साल की नित्या पुत्री जसपाल, दो बहनें कनक व आशा, भुवनेश, कबीर समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर जैसे-तैसे ट्रॉली को सीधा कराया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हालत गंभीर होने पर वहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां चिकित्सक ने नित्या को मृत घोषित कर दिया और घायलों को भर्ती किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
