तेज रफ्तार का कहर : सड़क दुर्घटना में छात्र समेत तीन की मौत
लखनऊ, अमृत विचार : बीकेटी इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। वहीं, दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार इंजीनियर की मौत हो गई। इसके अलावा माल में बीघापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर ससुराल से लौट रहे बाइक सवार किसान को बेकाबू डाले ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
नगवा मऊ बीकेटी निवासी अभिषेक रावत (18) बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज से कक्षा-11 का छात्र था। भाई अर्पित ने बताया कि मंगलवार शाम अभिषेक बाइक से खेत पर रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया। परिजन अभिषेक को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार में विमला देवी और दो भाई हैं।
वहीं, दुबग्गा इटौली सम्राट सिटी निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह (36) जानकीपुरम स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे। मंगलवार रात 8:40 बजे वह ड्यूटी से घर बाइक से लौट रहे थे। जॉगर्स पार्क चौराहे के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचाते हुए परिजन को सूचना दी। परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी मोनी व बेटा इशू सिंह हैं।
मसीढा हमीर गांव निवासी रामजीवन उर्फ गुड्डू (28) गोपरामऊ स्थित ससुराल गया था। दोपहर में वहां से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में बीघापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास डाले ने बाइक में टक्टर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामजीवन छिटक कर दूर जा गिरा। सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिवारवाले मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। परिजन ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी व डाला बरामद करने की मांग की। जानकारी मिलते ही एसीपी मलिहाबाद विनीत सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर परिजन को शांत कराया। करीब आधे घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी सीमा, सात साल की बेटी खुशी व चार साल का बेटा आर्यन हैं।
यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा
