Lucknow Encounter : मुठभेड़ में पॉकेटमार के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महानगर में रात 12 बजे हुई मुठभेड़, तीन साथी फरार- तमंचा, कारतूस, बाइक और 25 हजार रुपये बरामद

लखनऊ, अमृत विचार। फर्रुखाबाद से लखनऊ आकर पॉकेटमारी करने वाले बदमाशों की बुधवार देर रात करीब 12 बजे महानगर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश बाइक समेत गिर पड़ा। जबकि तीन बदमाश दूसरी बाइक से फरार हो गए।

पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक, लूटे गए रुपये में बचे 25 हजार रुपये, तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया है। पुलिस फरार साथियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही है।

एडीसीपी मध्य ममता रानी चौधरी ने बताया कि 19 जुलाई को गोंडा निवासी सुधीर मिश्र ई-रिक्शा से जा रहे थे। तभी सवारी बन बैठे बदमाश ने 47,500 रुपये पार कर दिए थे। महानगर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। डीसीपी के निर्देश पर सर्विलांस समेत तीन टीमों का गठन किया गया था।

बुधवार रात इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस बीच अकबरनगर सौमित्र वन के पास दो बाइकों पर सवार चार सदिग्धों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक से गिर गया। जबकि उसका साथी और दूसरी बाइक पर बैठे दो अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। घायल बदमाश की पहचान फर्रुखाबाद निवासी कुलदीप उर्फ ढेला के रूप में हुई। पूछताछ के आधार पर उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी कुलदीप पूर्व में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लखनऊ समेत अन्य जिलों में पॉकेटमारी, लूट समेत करीब 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कुलदीप अपने गिरोह के साथ सप्ताह में दो से तीन बार नेशनल हाइवे से होकर लखनऊ आते हैं और फिर वारदात कर फरार हो जाते थे। गिरोह साप्ताहिक बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अस्पताल के आसपास अपने टारगेट को चिन्हित कर वारदात करते हैं।

संबंधित समाचार