मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम जिले के मझौलिया इलाके की है जहां कबाड़ कारोबारी मोहम्मद गुलाब की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

‘टाउन-दो’ की अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनीता सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस को बुधवार देर शाम एक कबाड़ कारोबारी को उनकी दुकान के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल मोहम्मद गुलाब को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।’’ 

एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जमीन के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है। गुलाब की मौत की खबर पता चलते ही उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। 

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर रखकर यातायात जाम कर दिया। उन्होंने संदिग्ध के घर के बाहर खड़े दो वाहनों में भी आगजनी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मदद ली गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाया।   

संबंधित समाचार