Bareilly: टीचर के छुट्टी की दरख्वास्त पढ़कर पकड़ लेंगे माथा...बता दिया बेटी कब बीमार पड़ेगी
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में एक शिक्षिका के अवकाश मांगने की चर्चा जोरों पर है। शिक्षिका ने प्राचार्य को प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर प्राचार्य ने विभागाध्यक्ष से ही जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार एक शिक्षिका ने प्राचार्य को अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें लिखा कि उन्हें बाल्य देखभाल अवकाश चाहिए। इसमें शिक्षिका ने लिखा की उनकी बेटी 20 अगस्त से बीमार होगी, इसलिए 20 दिन का अवकाश चाहिए।
यह प्रार्थना पत्र विभागाध्यक्ष से फारवर्ड था। अब प्राचार्य ने जवाब मांगा है कि ऐसा कैसे पता कर लिया कि भविष्य में बेटी बीमार होगी।
