Bareilly: मुस्कान और सोनम के बाद बरेली की फरजाना निकली बेवफा...दिल्ली में बेरहमी से की शौहर की हत्या
बरेली, अमृत विचार। मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम के बाद अब बरेली की फरजाना ने अपने पति को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। फरजाना अपने पति के शाहिद उर्फ इमरान के साथ दिल्ली के निहाल बिहार इलाके में रहती थी, जहां उसने शाहिद की हत्या कर दी। हत्या को छिपाने की कोशिश भी की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके मोबाइल के गूगल सर्च ने फरजाना का खूनी चेहरा उजागर कर दिया और वह पकड़ी गई।
फरजाना और शाहिद उर्फ इमरान, दोनों मूलरूप से बरेली के रहने वाले हैं। वर्ष 2022 में इनकी शादी हुई थी। शाहिद पेशे से वेल्डर थे। वह दिल्ली में काम कर रहे थे। शादी के बाद फरजाना को भी दिल्ली लेकर गए और वहां निहाल बिहार इलाके में किराये पर रह रहे थे।
फरजाना को शाहिद और उसका काम, दोनों पसंद नहीं थे। आरोप है कि इस बीच शाहिद के चचेरे भाई से फरजाना का इश्क परवान चढ़ गया। इसके बाद फरजाना ने शाहिद से छुटकारा पाने के लिए उसके कत्ल की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि फरजाना ने हत्या से पहले यूट्यूब और गूगल पर सर्च किया था। कुछ वीडियो देखे थे, ताकि अपने पति शाहिद की हत्या करने के बाद वह इसे दूसरी घटना बताकर बच जाए।
इंटरनेट से हत्या की ट्रेनिंग लेकर फरजाना ने उसी अंदाज में शाहिद के कत्ल की स्क्रिप्ट लिखी। पहले शादिह को खाने में नशीली दवाएं मिलाकर दे दीं। जब वह बेहोश हो गए तो 32 वर्षीय शाहिद को चाकू से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। फरजाना ने शाहिद के पेट में ताबड़तोड़ तीन बार चाकू घोंपे।
शाहिद की हत्या करने के बाद फरजाना ने खून से सना फर्श साफ किया और फिर चीखने-चिल्लाने लगी कि मेरे पति ने अपनी जान दे दी। उसने बताया कि शाहिद कर्ज से परेशान थे और इसीलिए उन्होंने अपने पेट में चाकू मारे थे।
खून से लथपथ शाहिद को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की पड़ताल में जुट गई।
पुलिस घटनास्थल-शाहिद के घर पहुंची, जहां फरजाना फर्श की धुलाई कर रही थी। पुलिस को संदेह हुआ तो उसने फरजाना का मोबाइल खंगाला और कड़ाई से पूछताछ की तो अपने पति शाहिद की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने सारे सबूत जुटा लिए हैं। फरजाना को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इस हत्याकांड में फरजाना के प्रेमी चचेरे देवर की भूमिका की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा कि शाहिद हत्याकांड में चेचरे भाई का कोई हाथ है या नहीं। इस घटना से निहाल बिहार इलाके के लोग सन्न रह गए हैं और बरेली में मृतक शाहिद के घरवाले बिलख रहे हैं।
