Bareilly : अब अमृत भारत एक्सप्रेस की रैक से चलेंगी  NER की स्पेशल ट्रेनें 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ऑन डिमांड चलाई जा रहीं कई स्पेशल ट्रेनें अब आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस की रैक से चलाई जाएंगी। इस संबंध में उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) मुख्यालय गोरखपुर की ओर से संबंधित मंडलों को पत्र जारी कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को नियमित रूप से कम किराए पर चलाया जाएगा। इसका सीधा लाभ उन यात्रियों को मिलेगा जो अभी तक महंगे स्पेशल किराए पर यात्रा कर रहे थे। एनईआर के अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों में अत्याधुनिक तकनीक से लैस अमृत भारत रैक लगाई जा रही हैं।

इन रैकों में सीसीटीवी कैमरे, टॉक-बैक सिस्टम, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट्स और आरामदायक कुशन सीटें लगाई गई हैं। साथ ही यात्री सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैक में फायर अलार्म, एलईडी लाइट्स और एर्गोनॉमिक डिजाइन वाली सीटें भी शामिल हैं।

ट्रेन संख्यसा 09075/09076, 05030, 05060/05061, 04182, 0504 को अमृत भारत की रैक में लगाया जा सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन सभी ट्रेनों को अगले सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से अमृत भारत रैक में परिवर्तित किया जाएगा। यात्रियों को अब इन ट्रेनों में स्पेशल किराए की जगह नियमित किराया देना होगा।

 

संबंधित समाचार