लखनऊ की बदलेगी सूरत, मोतीझील के पास बनाया जाएगा मोती पार्क, री-डिजाइन होगा चरक चौराहे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण ऐशबाग में 11 हेक्टेयर में फैली मोतीझील के पास सात करोड़ की लागत से ‘मोती पार्क’ बनाएगा। पार्क में कियॉस्क, वॉक-वे, पार्किंग व आगंतुकों के बैठने के लिए स्थान विकसित किए जाएंगे। गुरुवार को अध्यक्ष/मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पारिजात सभागार में बैठक करके विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवगत कराया कि जमुना झील व मोतीझील से कब्जा हटाकर फेन्सिंग व पिलर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। जमुना झील के पास अटल पार्क का निर्माण पूर्ण हो चुका है। अब इसी तर्ज पर मोतीझील के पास मोती पार्क का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें जमुना झील व मोतीझील के पास कंस्ट्रक्टेड वेट लैंड का प्रावधान किया है। इससे सीवेज वॉटर को ट्रीट करके झील में साफ पानी छोड़ा जाएगा। मंडलायुक्त ने परियोजना को स्वीकृत किया और निर्देश दिये कि ऐशबाग रोड की तरफ से पार्क में जाने के लिए मार्ग तैयार कराया जाए।

कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। कहा कि भीखमपुर में अतिक्रमण मुक्त कराई भूमि पर सौमित्र वन की तरह इकोलॉजिकल डेवलपमेंट का कार्य कराएं। इसकी जिम्मेदारी एलडीए को सौंपी है। जिसमें वन विभाग सहयोग करेगा। इसके अलावा नगर निगम को शक्ति वन का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ सितान्शु पांडेय व नगर आयुक्त गौरव कुमार समेत यातायात विभाग, जलकल, नगर निगम, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, लेसा, मेट्रो व हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

हजरतगंज का रंग-रूप फाइनल

शहर के हृदयस्थल हजरतगंज का कायाकल्प करने पर प्रशासन तेजी से काम कर रहा है। गुरुवार को मंडलायुक्त ने हजरतगंज व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें व्यापारियों को रेलिंग, लाइट्स, बेंच, साइनेज बोर्ड आदि के लाइव सैम्पल दिखाए गए। इसके बाद फसाड कंट्रोल गाइड लाइन के तहत भवनों, साइनेज, स्ट्रीट लाइट्स एवं फर्नीचर व बोलार्ड आदि के रंग व डिजाइन फाइनल कर दिए। बैठक में व्यापारियों ने सीवर व पानी के कनेक्शन की समस्या भी उठाई। जिस पर मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त व जलकल के अधिकारियों को परीक्षण करके समाधान कराने के निर्देश दिए। लेसा के अधिकारियों को पैनल व अंडरग्राउंड केबल लाइन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।

चरक चौराहे को किया जाएगा री-डिजाइन

चौक स्थित चरक चौराहे को री-डिजाइन करके जाम की समस्या को दूर किया जाएगा। मंडलायुक्त ने इस सम्बंध में नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कंसल्टेंट के साथ ज्वाइंट सर्वे करके रिपोर्ट मांगी है। कहा कि चरक चौराहे पर रोटरी बीच में न होकर किनारे है, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है। लिहाजा रोटरी को बीच में शिफ्ट करते हुए सड़क चौड़ी करें। इसी तरह नींबू पार्क से चरक चौराहे की ओर आने वाली सड़क चौड़ीकरण की जाए।

यह भी पढ़ेः PM Modi ने रचा इतिहास, बने देश के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री, तोड़ा इंदिरा गांधी रिकॉर्ड

संबंधित समाचार