मानसून सत्र: अभिनेता कमल हासन समेत चार सांसदों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए कमल हासन और तीन अन्य सांसदों ने शुक्रवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने पर मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन तथा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की राजाथी, एस आर शिवलिंगम और पी विल्सन को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। इन सभी ने तमिल में शपथ ली।

सफेद रंग की शर्ट और काली पैंट पहने कमल हासन का सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया। उन्हें हाल में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। पी विल्सन का उच्च सदन में यह दूसरा कार्यकाल होगा। हासन, राजाथी, एस आर शिवलिंगम तथा पी विल्सन उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरुवार को तमिलनाडु के छह सदस्यों का उच्च सदन में कार्यकाल पूरा हो गया था।

यह भी पढ़ें:-राजस्थानः झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की इमारत ढहने से चार छात्रों की मौत, कई फंसे

संबंधित समाचार