पीलीभीत: पेट्रोल पंप में चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद..चौकीदार की बाइक भी ले गया चोर
बरखेड़ा, अमृत विचार। नगरा फिजा गांव स्थित पेट्रोल पंप में चोरी हो गई। चौकीदार की बाइक, मोबाइल और सात हजार रुपये चोरी कर लिए। सीसीटीवी में एक युवक की तस्वीर कैद हुई है। इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम नगरा फिजा के निवासी हरीश कुमार पुत्र भीमसेन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका नगराफिजा गांव में पेट्रोल पंप है। 23 जुलाई की रात पेट्रोल पंप पर चोरी हो गई। रात करीब 11 बजे अज्ञात युवक पेट्रोल पंप पर घुसा। वहां पर खड़ी चौकीदार की बाइक, मोबाल और गल्ले में रखे सात हजार रुपये चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी चौकीदार नसीर खां को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और जानकारी की। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। बरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पकड़ी गई हमलावर बाघिन, 11 घंटे तक चला रेस्क्यू, दर्जन भर गांवों में थी दहशत
