जिससे किया था कभी प्यार... उसी ने रेत दिया गला!"- एक अधूरी मोहब्बत की खूनी कहानी
गोरखपुर, अमृत विचार : कभी जिसकी आंखों में अपना पूरा जहां देखा था, उसी ने एक रात मौत बनकर दस्तक दी। यह कहानी है गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव की रहने वाली एक नवविवाहिता की, जिसने अपने अतीत को पीछे छोड़कर एक नई ज़िंदगी शुरू की थी... लेकिन उसका भूत पीछा नहीं छोड़ रहा था।
रात के सन्नाटे में तोड़ी दरवाज़े की सांकल... और फिर चीखें!
बताते चलें कि, गुरुवार की देर रात पूरा गांव सो रहा था, लेकिन एक दिल बेकाबू धड़क रहा था, पुराने प्यार की जलन में। भोलू उर्फ अरुण, जो कभी इस महिला का प्रेमी था, वह दबे पांव महिला के घर में दाखिल हुआ। कहते हैं ना, "इश्क जब हद से गुजर जाए, तो खून बहा देता है..." यही हुआ। तभी भोलू ने चाकू निकाला और एक ही वार में महिला का गला रेत दिया।
चीखें गूंज उठीं… खून का फव्वारा फूटा… गांव के लोग सन्न रह गए।
अपनी पुरानी प्रेमिका का गला रेत के बाद उसका पुराना आशिक भाग खड़ा हुआ। महिला की चीखें सुनकर उसके कमरे में पहुंचे पड़ोसी भी फर्श पर फैला खून देखकर सन्न रह गए। लोगों ने खून से लथपथ महिला को जैसे-तैसे उठाया और बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने में जुट गई। फिलहाल, महिला जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। एक साल पहले ब्याह कर आई इस लड़की ने शायद कभी सोचा भी नहीं था कि उसका पुराना आशिक ऐसा दरिंदा बन जाएगा।
प्यार में धोखा मिला, अब गोली खा!"-पुलिस की मुठभेड़ में दबोचा गया आशिक
एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद भोलू भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मुक्तिधाम के पास पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस की पिटाई से बचने और जेल जाने के डर से भोलू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, मजबूरन पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस की गोली सीधे उसके पैर में जा लगी। जिसके बाद भाेलू को पुलिस हिरासत में लिया गया। पिपरौली चौकी प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में चली यह कार्रवाई फिल्मी अंदाज़ में खत्म हुई। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामला पुराने प्रेम संबंधों का है, जो जुनूनी हिंसा में बदल गया। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है, और जांच जारी है। पकड़े जाने पर भोलू के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा मिला।
यह भी पढ़ें:- फर्ज़ी नाम, शादी का झांसा और फिर हैवानियत: छात्रा से दुष्कर्म, ममेरी बहन से छेड़छाड़; आरोपी आमिर गिरफ्तार
