फर्ज़ी नाम, शादी का झांसा और फिर हैवानियत: छात्रा से दुष्कर्म, ममेरी बहन से छेड़छाड़; आरोपी आमिर गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार : बीकेटी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को अविवाहित बताकर एक गैर समुदाये के युवक ने बीए की छात्रा से दोस्ती की, शादी का झांसा दिया और फिर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में जब पीड़िता को आरोपी की असली पहचान और वैवाहिक स्थिति का पता चला, तो विरोध करने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
घर में घुसकर की दरिंदगी, ममेरी बहन से भी छेड़छाड़ : छात्रा के अनुसार, 20 जुलाई को जब घर के अन्य सदस्य मंदिर दर्शन को गए थे, तभी आरोपी उनके घर में घुस आया और जबरदस्ती की। यही नहीं, वारदात के बाद वह पास ही रहने वाले मामा के घर पहुंचा और ममेरी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बाइक और मोबाइल वहीं छोड़कर भाग निकला।
अंतिम संस्कार से लौटकर दर्ज कराई FIR : घटना से आहत छात्रा ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, लेकिन उसी दिन उसके दादा का देहांत हो गया। अंतिम संस्कार से लौटने के बाद छात्रा ने बीकेटी थाने पहुंचकर आरोपी आमिर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल : बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आमिर को पहले ही ममेरी बहन से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पीड़िता का जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा।
सवालों के घेरे में युवक की नीयत और पहचान : इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि फर्जी पहचान और झूठे वादों के दम पर युवतियों को फंसाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई क्यों जरूरी है।
यह भी पढ़ें:-लव जिहाद : शादी का झांसा देकर हिन्दू किशोरी का यौन शोषण फिर ब्लैकमेल कर मांग रहा दो लाख रुपये
