बदायूं : जिला क्षय रोग केंद्र पर 35 टीवी मरीजों को बांटी पोषण पोटली

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

उझानी व ककराला में भी मरीजों को बांटी पोषण पोटली

बदायूं, अमृत विचार। जिला क्षय रोग केंद्र पर गुरुवार को 35 टीवी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। इसके साथ ही उझानी और ककराला में भी क्षय रोगियों को पोषण पोटली बांटी गई। जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि सरकार टीवी के मरीजों को संभव मदद दे रही है। उनको जल्द ठीक करने को धन और पोषण मुहैया करा रही है।

गुरुवार को जिला क्षय रोग केंद्र पर टीवी के मरीजों को छठवीं पोषण पोटली बांटी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 20 टीवी के मरीजों को गोद लिया। केंद्रीय मंत्री की ओर से पांच पोषण पोटली अब तक टीवी के मरीजों को बांटी जा चुकी है। छठी पोषण पोटली गुरुवार को जिला अस्पताल स्थित क्षय रोग केंद्र पर बांटी गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने टीवी मरीजों को पोषण पोटली बांटी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार टीवी के मरीजों को हर संभव मदद दे रही है। उनके जल्द ठीक होने को एक हजार रुपये प्रतिमाह और पोषण मुहैया करा रही है। उधर, उझानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा नेता सचिन अग्रवाल ने दस टीवी मरीजों को पोषण पोटली बांटी। सचिन ने 10 मरीजों को गोद लिया है। इसलिए उन्होंने कहा कि किसी भी टीवी के मरीज को यदि कोई समस्या है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार टीवी से भारत को मुक्त करना चाहती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीवी की जांच और उपचार निशुल्क होता है इसलिए लोगों को बिना संकोच किए जांच और उपचार करना चाहिए। ककराला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आज कुछ टीवी के मरीजों को पोषण पोटली बांटी गयी। ककराला में करीब आधा दर्जन टीवी के मरीज हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि जनपद में 8 हजार 154 टीवी के मरीज हैं। इनमें से पांच हजार 196 मरीजों को गोद लिया जा चुका है। जनवरी से अब तक 6583 मरीज खोजे गए हैं जिनका लगातार उपचार किया जा रहा है। उक्त सभी को पोषण पोटली दी जा रही है।

संबंधित समाचार