रायबरेली: एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीदार समेत लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों का रोका वेतन, डीएम को भेजा पत्र
एसडीएम ने जन शिकायतों के समाधान में लगातार हो रही लापरवाही पर की कार्रवाई, डीएम को भेजा पत्र
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। जन शिकायतों के समाधान में लगातार हो रही लापरवाही पर तहसील सलोन में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश गौतम ने जिलाधिकारी को आख्या भेजी है।
आख्या में बताया कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त राजस्व निरीक्षक, सहायक वासिल बकी नवीस व सम्बद्ध आशुलिपिक को कई बार मौखिक व दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करे। लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद अधिकारियों व कर्मचारियों द्दारा शिकायतों को गम्भीरता से नहीं लिया गया।
इससे न केवल जनता की समस्याएं लंबित हैं, बल्कि आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील की रैकिंग भी लगातार गिर रही है। जो शासन स्तर पर चिंता का विषय बन गयी है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यो की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नही की जा सकती। इसलिए अब सख्त कदम उठाते हुए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का जुलाई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में एसडीएम चंद्रप्रकाश गौतम ने बताया की आईजीआरएस से सम्बंधित उपजिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, बाबू समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का जुलाई माह के वेतन रोकने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेज दी गयी है। उन्होने कहा कि जनशिकायतों के प्रति लापरवाही अब बर्दाश्त नही की जायेगी।
