निजी स्कूलों की मनमानी के चलते अभिवावक परेशान: SDM को सौंपा ज्ञापन, एक ही दुकान में मिल रही ड्रेस, किताब
सरोजनीनगर, अमृत विचार। शैक्षणिक संस्थानों के व्यवसायीकरण के विरोध में उत्तर प्रदेश क्रांति अभिभावक संघ ने सरोजनीनगर एसडीम अंकित शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। क्रांति उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक हरिशंकर यादव और प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह यादव ज्ञापन में बताया कि कई स्कूल एनसीईआरटी की सस्ती और मान्य किताबों की जगह निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें पढ़ा रहे हैं।
ज्यादातर स्कूल प्रबंधन कमीशनखोरी के चक्कर में अभिभावकों को विशेष दुकान से किताबें खरीदने के लिए बाध्य करते हैं। हर साल ड्रेस बदल कर किसी एक दुकान से खरीदने का दबाव डाला जाता है। जूते ही नहीं टाई बेल्ट और अंडरगारमेंट तक निर्धारित कर दिए हैं।
ड्रेस में जरा सा भी फर्क होने पर बच्चों को क्लास में नहीं बैठने दिया जाता। प्रवेश के समय काउंसलिंग फीस, कासनमनी और हॉस्टल चार्ज बताकर अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है। ज्ञापन देने वालों में शैलेन्द्र कुमार बब्बू, उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता, कार्यालय सचिव सतीश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, गौरी बाजार इकाई के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष राजीव यादव, महामंत्री अक्षय कुमार, संगठन मंत्री आकाश गुप्ता, प्रसार मंत्री राम जी साहू, मंत्री सोनू साहू, शिवपाल सिंह, गहरु कोषाध्यक्ष अमरजीत रावत, ओम प्रकाश शर्मा, जगतपाल रावत व डीके शर्मा और अभिभावक शामिल रहे।
