Banda Encounter: रेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बच्ची संग की थी हैवानियत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र में छह साल की एक बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को शनिवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसने उसके साथ बलात्कार किया।

एसपी ने कहा, ‘‘पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस दल गठित किया गया। पुलिस दल ने आरोपी को घेर लिया लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी दोनों पैरों में गोलियां लगने से घायल हो गया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित समाचार