लखीमपुर खीरी: आवारा पशु बचाने के कोशिश में बाइक पेड़ से टकराने से युवक की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में खेत से वापस घर आ रहे एक युवक की बाइक आवारा पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली धौरहरा के गांव मूड़ी गुड़ियाना निवासी पैरू (27) शुक्रवार को बाइक से खेत देखने गया था। शाम को वह घर वापस जा रहा था। गांव के मोड़ पर पहुंचा था सामने अचानक आवारा जानवर आ गए, जिन्हें बचाने के प्रयास में पैरू की बाइक अनियंत्रित हेकर सड़क किनारे गले सेमल के पेड़ से टकरा गई। हादसे में पैरू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचते। इससे पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
