लखीमपुर खीरी: SDO साहब वादे से मुकरे...नाराज किसानों ने दोबारा घेरा औरंगाबाद उपकेंद्र
मैगलगंज, अमृत विचार। पिछले 24 घंटे से अधिक समय के बाद भी आपूर्ति ठप रहने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को किसानों के टोल प्लाजा पर शुरू हुए किसानों के धरने पर पहुंचे एसडीओ ने मैगलगंज टोल प्लाजा से लाइन जोड़कर बिजली आपूर्ति का आश्वासन देकर दोपहर में धरना समाप्त करा दिया था, लेकिन दफ्तर पहुंचने पर वह अपने वादे से मुकर गए। इससे नाराज किसानों ने औरंगाबाद उपकेंद्र पहुंचकर दोबारा धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
शनिवार को बड़ी संख्या में किसान मैगलगंज टोल प्लाजा पर पहुंचे और इछना फीडर को मैगलगज टोल प्लाजा से जोड़ने समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो पुलिस बल के साथ जेई उमेश कुमार गौड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान उच्च अधिकारियों से सीधी वार्ता की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद एसडीओ रामाज्ञा सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इछना फीडर की लाइन को मैगलगंज टोल से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद एसडीओ अपने वादे से मुकर गए। इसकी जानकारी जब किसानों को हुई तो उनमें रोष फैल गया और बड़ी संख्या में किसान दोबारा औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और धरने पर बैठ गए हैं। इससे बिजली विभाग के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
धरने पर सतनाम, बब्बू, हैप्पी, सूरज सिंह, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। टोल मैनेजर अवधेश तोमर ने कहा कि टोल प्लाजा की अपनी निजी लाइन है, ऐसे में किसी अन्य फीडर को इससे जोड़ने से पहले वे अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर लिखित अनुमति मांगेंगे। एसडीओ रामाज्ञा सिंह ने कुछ भी बताने से इन्कार किया है।
