बाराबंकी: तीन लड़कियां संदिग्ध हालात में लापता, चारबाग स्टेशन से बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तीन लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने उसी शाम सभी को चारबाग रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया।

थाना अध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि तीनों में दो नाबालिग और एक बालिग लड़की शामिल है। सभी घर से पैसे लेकर कपड़े खरीदने के बहाने भीलवल चौराहे की ओर निकली थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर तीनों लड़कियां कहां और क्यों जा रही थीं।

थाना क्षेत्र के ही एक अन्य व्यक्ति ने भी अपनी 18 वर्षीय बेटी के भागने की सूचना दी है, जो इन्हीं लड़कियों में शामिल बताई जा रही है। लव जिहाद की आशंका के सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि हर पहलू से जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार