लखीमपुर खीरी: ट्राली चढ़ने से एक कांवड़िया की मौत, शव घर पहुंचा तो बिलखने लगा परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रजागंज, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शनिवार की देर रात कांवड़ लेकर छोटी काशी जा रही ट्रैक्टर में जुड़ी डबल ट्राली में से पीछे की ट्राली का गुल्ला टूट गया। इससे अनियंत्रित होकर ट्रॉली रजागंज में हाईवे के किनारे आराम कर रहे कांवड़ियों पर चढ़ गई। हादसे में एक कांवड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई समेत तीन कांवड़िया घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक कांवड़िया की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा रात करीब 11 बजे गोला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रजागांज में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हुआ। थाना पढुआ के गांव लखाही से कांवड़ लेकर छोटी काशी गोला जा रहे कांवड़िया शनिवार की रात रजागंज के निकट नीरज पान भंडार के सामने आराम कर रहे थे। इसी बीच पीछे से डबल ट्राली जोड़कर ट्रैक्टर के साथ गोला जा रहे दूसरे कांवड़ियों के ट्रैक्टर में जुड़ी पीछे की ट्रॉली का गुल्ला टूट गया। इससे ट्राली अनियंत्रित होकर आराम कर रहे कांवड़ियों पर चढ़ गई। हादसे में गांव लखाही निवासी कांवड़िया अरुण शुक्ला (23) पुत्र श्रीकांत शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई अनुज शुक्ला, आयुष मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा और हिमांशु मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा घायल हो गए। हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर करीब एक घँटे बाद हाईवे खुल सका। पुलिस ने घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां कांवड़िया आयुष मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

कांवडिया की मौत से परिवार में मचा कोहराम
कांवड़िया अरुण शुक्ला की मौत की खबर जब उसके परिवार वालों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। अचानक चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके मृतक के घर पहुंच गए। मौत की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो लोग आवाक रह गए। परिजन और तमाम ग्रामीण रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। शव देख में चीत्कार मच गई। घर पर परिवार की महिलाओं का रो-रोकर हाल बेहाल है। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव जब घर लाया गया तो परिजनों का करुण क्रंदन देख हरेक व्यक्ति की आंख नम हो गई। परिवार वालों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

संबंधित समाचार