बाराबंकी : स्कूल मर्जर के विरोध में AAP का जोरदार प्रदर्शन, शंख व थालियां बजाकर सरकार के फैसले का किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ-स्कूल बचाओ अभियान

बाराबंकी, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ रविवार को ब्लॉक मसौली के मदारपुर प्राथमिक विद्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ- स्कूल बचाओ अभियान के तहत शंख व थालियां बजाईं और सरकार के फैसले का प्रतीकात्मक विरोध जताया। 

जिला अध्यक्ष जुगराज सिंह ने कहा कि “योगी सरकार एक तरफ 27,308 शराब की दुकानें खोल रही है, दूसरी तरफ बच्चों के स्कूल बंद कर रही है। यह सरकार डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाए रखना चाहती है।” उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने फिलहाल कुछ स्कूलों की बंदी पर रोक लगाई है, लेकिन संघर्ष जरूरी है ताकि सरकार पूरी तरह से यह फैसला वापस ले। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले “स्कूल बचाओ आंदोलन” में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और मिस्ड कॉल नंबर 7500040004 पर कॉल कर इस अभियान का हिस्सा बनें। इस प्रदर्शन में आकाश वर्मा, नन्हे राम यादव, लवकुश यादव, सौरभ वर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

संबंधित समाचार