Lucknow Murder : डीजे की आवाज में दब गई चीखें, ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या
लखनऊ, अमृत विचार : माल थाना क्षेत्र के पकरा बाजार गांव में रविवार सुबह रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई। पति ने घर के आंगन में डीजे बजाकर पत्नी सीमा (25) के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी और नंगे पांव मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने जब डीजे की आवाज के बीच कुछ अजीब आभास किया, तो घर के भीतर जाकर देखा तब सीमा खून से लथपथ आंगन में पड़ी तड़प रही थी। उसे तुरंत सीएचसी माल लाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या से पहले रची थी योजना
इंस्पेक्टर नवाब खान के मुताबिक, पकरा बाजार गांव निवासी रवि की शादी छह साल पहले उन्नाव के तलवा पिछवारा गांव की रहने वाली सीमा से हुई थी। दम्पती चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते थे और 24 जुलाई को गांव लौटे थे। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे, रवि ने घर में तेज आवाज़ में डीजे बजाया, और उसी दौरान सीमा पर ईंटों से हमला कर दिया। वारदात के समय चार वर्षीय बेटी पलक घर के बाहर खेल रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पत्नी की हत्या करने के बाद रवि घर से भाग निकला। परिजनों ने बताया कि सीमा की बड़ी बेटी पायल (8) नानी के साथ चंडीगढ़ में रहती है।

फरार रवि की तलाश जारी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत : घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नवाब अहमद व सहायक पुलिस आयुक्त विनीत सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। जांच में पता चला कि रवि नशे का आदी था और घरेलू विवादों की बात भी सामने आई है। वहीं, मायके पक्ष के लोग भी चंडीगढ़ में रहते हैं। पुलिस ने सूचना देकर परिजनों का इंतजार शुरू कर दिया है। हालांकि गांव में इस वीभत्स घटना को लेकर सन्नाटे के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, “पलक अगर आंगन में होती, तो शायद उसकी जान भी नहीं बचती।” वहीं पुलिस ने रवि पर हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
