दीवार पर लिखा आखिरी सच...  "मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार" और फिर मौत को लगाया गले

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

हरदोई में युवक की आत्महत्या ने हिला दी व्यवस्था,

हरदोई, अमृत विचार : जिले हरिहरपुर के रहने वाला रंजीत यादव (32) अपनी मेहनत से टीन के एक खोखे और कुछ भैंसों से जीवन यापन कर रहा था। पिछले साल अक्टूबर में उसकी एक भैंस चोरी हो गई। उसने उम्मीद के साथ हरिहरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई... लेकिन शायद उसे अंदाज़ा नहीं था कि न्याय की तलाश उसकी ज़िंदगी पर भारी पड़ जाएगी।

सिपाही आया, भरोसा तोड़ गया

जांच के नाम पर चौकी का सिपाही शेष कुमार रंजीत के घर आता-जाता रहा, लेकिन यह आवागमन जांच तक सीमित नहीं रहा। आरोप है कि इसी दौरान सिपाही और रंजीत की पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गए। जब रंजीत को इस संबंध की भनक लगी, तो उसने पहले पत्नी को समझाया, फिर चौकी और थाने तक जाकर अपनी बात रखी, लेकिन... उसकी आवाज़ कोई सुनने वाला नहीं था।

और फिर... दीवार बनी गवाही

27 जुलाई की सुबह, गांव वालों ने रंजीत का शव उसके खोखे के बाहर पेड़ से लटकता देखा। दीवार पर आखिरी बयान लिखा कि “मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही शेष कुमार है।” यह केवल एक वाक्य नहीं, एक टूटे हुए इंसान की गवाही थी, जो किसी एफआईआर में दर्ज नहीं हुई थी। वहीं, पुलिस विभाग के आला अधिकारी कह रहे हैं कि सिपाही और मृतक की पत्नी के बीच रिश्ते की जांच की जाएगी। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अपने ही सिपाही को बचाने में जुटी है।

आरोपी कांस्टेबिल निलंबित,धारा 108 के तहत हुआ गिरफ्तार

 एसपी नीरज कुमार जादौन ने रंजीत के पिता सुरेश की तहरीर पर सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान से पूरे मामले की जांच कराई,जांच में आरोप सही निकलने पर आरोपी कांस्टेबिल शेष कुमार को निलंबित कर दिया है। सिपाही प्रयागराज जिले के आईमा थानाक्षेत्र के  उमरिया मादर गेंदा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने 108 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow Murder : डीजे की आवाज में दब गई चीखें, ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या

संबंधित समाचार