Kanpur : वीआईपी ट्रेनों के एसी कोचों तक परीक्षार्थियों का कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सेंट्रल स्टेशन पर हजारों परीक्षार्थियों की भीड़ से सारी व्यवस्था ध्वस्त , वाराणसी, झांसी समेत कई स्टेशनों के लिए चलाई परीक्षा विशेष ट्रेन

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के द्वारा समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की पोस्ट के लिए प्री परीक्षा 2023 की परीक्षा देने वाले हजारों यात्रियों ने वीआईपी ट्रेनों के एसी कोच तक कब्जा कर लिया जिन्हें जीआरपी और आरपीएफ ने किसी तरह खाली कराया।

रविवार को कानपुर नगर में आयोजित आरओ/एआरओ (प्री) परीक्षा-2023 में 65 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की सूचना पर हालांकि सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ एवं जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई थी। दोपहर 12.30 बजे परीक्षा छूटने के बाद दोपहर 2 बजे अचानक सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सीमांचल एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें के एसी कोच में परीक्षार्थी कब्जा किये रहे जिससे यात्री परेशान रहे। सबसे ज्यादा प्लेटफार्म नंबर 4,5,6,7 ,8 व 9 पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी मौजूद थे। देर शाम आने वाली ट्रेनों के एसी कोच तक परीक्षार्थियों ने कब्जा कर लिया जिससे यात्रियों की हालत खराब हो गई। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण की अगुवाई में परीक्षार्थियों को व्यवस्थित करने के लिए जीआरपी की टीम जूझती रही जबकि आरपीएफ की टीम भी व्यवस्था में लगी रही। जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा माइक से परीक्षार्थियों को व्यवस्थित किया जाता रहा।

वाराणसी, झांसी समेत कई स्थानों के लिए विशेष ट्रेन : रेलवे ने परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए वाराणसी, झांसी समेत कई स्टेशनों से विशेष ट्रेन कानपुर तक चलाई जिससे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिली। स्थिति ये रही कि जिस ट्रेन में परीक्षार्थियों को जगह मिली, वह निकल गया। जिस कोच में जो इंट्री कर पाया, उसे जाने दिया गया। इस दौरान कई ऐसे परिवार थे जो प्रतापगढ़ इंटरसिटी, आगरा इंटरसिटी, चित्रकूट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से जाना चाहते थे लेकिन परीक्षार्थियों की भीड़ देख वापस लौट गए। 

12 प्रमुख स्थलों पर 137 वॉलिंटियर्स की टीम : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा 12 प्रमुख स्थलों पर 137 वॉलिंटियर्स की टीम तैनात की थी। ये टीमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन (घंटाघर एवं कैंट साइड), झकरकटी बस अड्डा, रावतपुर स्टेशन, रामादेवी चौराहा, यशोदा नगर बाईपास, नौबस्ता चौराहा, टाटमिल चौराहा, गुरुदेव चौराहा, कल्याणपुर चौराहा, विजयनगर चौराहा एवं पराग डेयरी चौराहा पर तैनात रही। इस टीम ने अपना परीक्षा केंद्र तलाशने में परेशान हो रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पुहंचाने का काम किया। 

झकरकटी बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ : ट्रेनों के फुल होने की वजह से शाम 5 बजे शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ये परीक्षार्थी बस अड्डा के अंदर जाने के बजाए हजारों की संख्या में सड़क पर ही बसों में बैठने की कोशिश करते रहे जिससे झकरकटी पुल पर भीषण जाम लगा।  

शहर में संसाधन की कमी, घंटों परेशान : शहर के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ सड़क पर आई जिनके टेंपो, ऑटो, ई रिक्शा ने मुंह मांगा किराया वसूला और लोगों को घंटों सड़क पर संसाधन का इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक सेंट्रल स्टेशन या झकरकटी बस अड्डा आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई क्योंकि जो परीक्षार्थी कानपुर के बाहर से आए थे, उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-  कानपुर कार्डियोलॉजी समिट 2025: हृदय स्वास्थ्य पर गंभीर विमर्श

संबंधित समाचार