भाजपा की पूर्व प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव और बेटे पर जमीन कब्जा व धमकी की प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रायबरेली के भदोखर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज, 10 अज्ञात समेत कुल 13 लोगों पर आरोप

रायबरेली, अमृत विचार : भदोखर थाना क्षेत्र के सुलखियापुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर सदर विधानसभा भाजपा से प्रत्याशी रही अनीता श्रीवास्तव, उनके बेटे और दो अन्य को नामजद करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित डॉ. कमलेश सिंह चौधरी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। 

डॉ कमलेश चन्द्र चौधरी निवासी किला बाजार थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है। वर्तमान में शहर के रॉयल अपार्टमेन्ट स्थित एलआईसी के सामने, प्रकाश नगर, कैनाल रोड में निवास कर रहा है। पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसका सुलखियापुर एक जमीन बैनामा वर्ष 2015 में क्रय किया था, जिस पर बाउण्ड्रीवाल बनाए हुए है। विपक्षी अनीता श्रीवास्तव  और उनका बेटा निवासीगण सी-99, इन्दिरा नगर, थाना कोतवाली, अजय यादव, विजय यादव पुत्रगण छोटेलाल निवासीगण कलशहा, थाना भदोखर लगातार भूमि खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं।

इतना ही नहीं धमकी दे रहे हैं कि यदि तुम उक्त जमीन हमे नही बेंचोगे तो हम तुम्हारी जमीन पर बनी बाउण्ड्री गिराकर कब्जा कर लेंगे। 20 जुलाई को दोपहर उक्त लोग 10 अज्ञात व्यक्तियों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। सूचना पर मैं भी वहां पर पहुंच गया। बात करने के दौरान विपक्षीगण ने धमकी दिया कि यह जमीन हमें बेच दो नही तो आज किसी भी कीमत पर कब्जा कर लेंगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के जाने के बाद फिर गाली गलौज करने के साथ धमकी दी। भदोखर पुलिस ने इस गंभीर आरोप पर भाजपा नेत्री अनीता श्रीवास्तव, उनके पुत्र, अजय यादव, विजय यादव और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। भदोखर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक जिब्राइल ने बताया कि मामला दर्ज है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- कानपुर में तेज रफ्तार बस ने छीन ज़िंदगी, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार