पीलीभीत में उड़ते ड्रोन पर हड़कंप : SP ने अफवाहों से बचने की अपील की, जांच में जुटी पुलिस
पीलीभीत, अमृत विचार : ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ दिनों से उड़ते ड्रोन की अफवाहों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से दहशत का माहौल बना हुआ है। कुछ क्षेत्रों में ग्रामीणों के उग्र हो जाने और रातभर जागकर निगरानी करने की घटनाओं के बाद अब जिला पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एसपी अभिषेक यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति ड्रोन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
अफवाहों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी : एसपी ने कहा, "ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर आम जनता घबराए नहीं। पुलिस को तुरंत 112 या स्थानीय थाना पर सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर सत्यता की जांच करेगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
वायरल वीडियो से पुलिस सतर्क : बीसलपुर के सादियां गांव, ईटगांव, केचुआ और पहाड़गंज सहित कई गांवों में लोगों ने रात के समय आसमान में लाल और हरे रंग की लाइट्स देखी। कुछ स्थानों पर इन लाइटों को ड्रोन बताकर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी किया गया, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बच्चे के खिलौने हो सकते हैं : कोतवाल संजीव शुक्ला ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कई बार यह बच्चों के ड्रोन जैसे खिलौने भी हो सकते हैं। लेकिन हर सूचना की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है ताकि किसी भी शरारती तत्व द्वारा अफवाह फैलाकर दहशत न फैलाई जा सके।
🛑 पुलिस की अपील
- किसी भी उड़ती वस्तु या लाइट दिखाई दे तो घबराएं नहीं
- अफवाह न फैलाएं, वीडियो पोस्ट करने से बचें
- तुरंत पुलिस को सूचित करें
🛑 सख्त चेतावनी: शांति भंग करने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ IPC की सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- भाजपा की पूर्व प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव और बेटे पर जमीन कब्जा व धमकी की प्राथमिकी
