अभावों में उभरा ईमानदारी का चेहरा, मिला सम्मान... जानें प्रियांशू और 12 हजार की पूरी कहानी
प्रतापगढ़, अमृत विचार : मन में ईमानदारी का भाव हो तो अभाव भी पीछे छूट जाता है। ऐसे ही मिसाल नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह बाजार के प्रियांशू ने कायम की है। तमिलनाडु के एक व्यक्ति द्वारा भूल से खाते में भेजे गए पैसे को प्रियांशू ने वापस कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष, चौकी प्रभारी सहित प्रबुद्ध लोगों ने सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।
मानधाता के नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह बाजार निवासी सतीश अग्रहरि की कोरोना से असमय मौत हो गई थी। उनकी पत्नी शशि अग्रहरि ने दो बेटे हिमांशु व प्रियांशू अग्रहरि और बेटी अनुप्रिया अग्रहरि को संभाला। बड़ा बेटा इलेक्ट्रीशियन का काम करने लगा। छोटा बेटा पढ़ाई के साथ एक दुकान पर काम करके परिवार के खर्च में सहयोग करता है। छोटे बेटे प्रियांशु अग्रहरि के खाते में तमिलनाडु के रहने वाले गुरुस्वामी ने गलती से 12 हजार रूपये भेज दिए। उसके बाद वह प्रियांशु के पास बार - बार कॉल करके तमिल भाषा में पैसे वापस करने की बात कही। बात समझ में न आने पर प्रियांशु ने पड़ोस के अंकित अग्रहरि से सहयोग लिया। अंग्रेजी में संवाद हुआ तो बात समझ में आई। प्रियांशु ने सहर्ष रूपये वापस भेज दिया। अभाव में भी ईमानदारी दिखाने वाले प्रियांशु को चेयरमैन अशोक कुमार मुन्ना यादव, चौकी प्रभारी राजीव वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता रोहित सिंह ने सम्मानित किया।
चेयरमैन ने इस कार्य की सराहना करते हुए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। एसआई रोहित वर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय और अनुकरणीय है। रोहित सिंह ने कहा कि फिजूलखर्ची के लिए गलत कदम उठाने वाले आज के युवाओं को इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस दौरान अंकित अग्रहरि, प्रेमचंद्र अग्रहरि, अखिल सिंह पिंटू, हिमांशु अग्रहरि, ननके अग्रहरि, रवि अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, तनुज अग्रहरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़, 2 की मौत... 29 घायल
