प्रयागराज में कार में रखा डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग उड़ाया, व्यापारी सकते में
एडीए मोड़ के पास हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
प्रयागराज, अमृत विचार : नैनी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक व्यापारी के साथ चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कार में रखा डेढ़ लाख रुपये और अहम कागजातों से भरा बैग एक उचक्का चोरी कर फरार हो गया। घटना से इलाके के व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है।
नैनी के गणपति नगर निवासी अवनीश मिश्रा एडीए मोड़ के पास मोबाइल की दुकान चलाते हैं। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह रोज की तरह अपनी दुकान पर पहुंचे और अपनी कार दुकान के बाहर खड़ी कर भीतर चले गए। कुछ समय बाद जब वे वापस लौटे तो देखा कि कार का गेट खुला था और अंदर रखा बैग गायब था। उस बैग में 1.5 लाख नकद और कई जरूरी दस्तावेज रखे थे। घटना की सूचना पाते ही कोतवाली नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, उचक्का वारदात को अंजाम देकर कुछ ही मिनटों में फरार हो गया। व्यापारी अवनीश मिश्रा का कहना है कि "हमेशा की तरह कार लॉक कर दुकान गया था, शायद किसी तरह दरवाजा खुल गया या लॉक में तकनीकी खराबी थी।" हालांकि, इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि अपराधी किस हद तक निडर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में छात्राओं की पिटाई कर जबरन स्कूल से निकाला, टीसी थमाकर किया बाहर
