1 अगस्त से होने वाले बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः अगस्त का महीना जल्द शुरू होने वाला है और 1 अगस्त से कई वित्तीय बदलाव लागू होंगे, जो आम लोगों के जीवन पर असर डाल सकते हैं। UPI नियमों में बदलाव से लेकर रसोई गैस और ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव तक, आइए जानते हैं कि क्या-क्या बदलने वाला है।

UPI नियमों में बदलाव

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI उपयोगकर्ताओं के लिए नए नियम लागू किए हैं। पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप्स पर अब यूजर्स दिन में 50 बार से ज्यादा अपना खाता बैलेंस नहीं देख सकेंगे। साथ ही, बैंक खाते की जानकारी दिन में केवल 25 बार ही चेक की जा सकेगी। ऑटो-पे के लिए भी समय सीमा तय की गई है: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद। ये नियम सभी UPI उपयोगकर्ताओं पर लागू होंगे।

रसोई गैस की कीमतों में बदला

वतेल विपणन कंपनियां (OMCs) हर महीने रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। पिछले महीने कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमत में 60 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे घरेलू LPG की कीमतों में कमी की उम्मीद बढ़ी है। हालांकि, कीमतों में उतार-चढ़ाव संभव है, जो आपकी जेब पर असर डाल सकता है।

CNG और PNG की कीमतों में होगी वृद्धि 

9 अप्रैल के बाद से CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन 1 अगस्त से इनमें बढ़ोतरी की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो वाहनों और रसोई में गैस का खर्च बढ़ सकता है।

हवाई यात्रा होगी महंगी

1 अगस्त से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव की संभावना है। अगर कीमतें बढ़ीं तो एयरलाइंस इसका बोझ यात्रियों पर डाल सकती हैं, जिससे हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं। इसलिए टिकट बुकिंग से पहले किराए की जांच करें और अंतिम समय में बढ़ोतरी से बचने के लिए पहले बुकिंग करें।

SBI क्रेडिट कार्ड बीमा में बदलाव

11 अगस्त, 2025 से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा को बंद करने जा रहा है। यह सुविधा पहले 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के कवर के साथ यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे कई बैंकों के साथ साझेदारी में दी जाती थी। इन बदलावों का असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें और अपनी योजना बनाएं।

यह भी पढ़ेः Nimisha Priya Case: निमिषा प्रिया की मौत की सजा हुई रद्द, भारत की कूटनीतिक जीत

संबंधित समाचार