आलू निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेरू और भारत सरकार के बीच MoU, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : आलू के उत्पादन, शोध, निवेश एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र, पेरू एवं भारत सरकार के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया है। सोमवार को नई दिल्ली में हुए इस समझौते का उद्देश्य आगरा के सिंगना में सीआईपी के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना करना है। इस समझौते के लिए उद्यान एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आलू उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। इस ऐतिहासिक एमओयू के प्रावधानों का लाभ प्रदेश के आलू किसानों और आलू के क्षेत्र में शोध करने वाले वैज्ञानिकों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से खाद्य एवं पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा, किसानों की आय में वृद्धि होगी, रोजगार सृजन और फसल उत्पादकता एवं कटाई के बाद की प्रक्रिया में सुधार होगा।

ये भी पढ़े : कुछ कर्मचारी नेता कर रहे विभाग को बदनाम करने की साजिश, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान

संबंधित समाचार