कुछ कर्मचारी नेता कर रहे विभाग को बदनाम करने की साजिश, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के बहाने कुछ कर्मचारी नेता विभाग को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। आंदोलन निजी हित व भ्रम फैलाने का जरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स के निर्णय के तहत निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है।

उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट व बयान जारी कर कहा कि बिजली कर्मचारी के ‘वेश’ में कुछ अराजक तत्व भी हैं। काफी दिनों से परेशान घूम रहे हैं, क्योंकि उनके सामने ऊर्जा मंत्री झुकते नहीं हैं। ये लोग ज्यादातर बिजली अधिकारियों और कर्मियों के दिन-रात की मेहनत-पुरुषार्थ पर पानी फेर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में ये नेता चार बार हड़ताल कर चुके है। 

ऊर्जा मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री के आवास का घेराव किया गया था। इस दौरान ऊर्जा मंत्री के परिजनों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 में निजीकरण के तहत टोरेंट को कार्य दिया गया। इस दौरान बड़े कर्मचारी नेता हवाई जहाज से विदेश पर्यटन पर चले गए थे।

ये भी पढ़े : शिकायत की सजा: प्रधान, बेटे और भतीजे ने मिलकर युवक को लाठियों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार