चौकी इंचार्ज का कारनामा: मंगलसूत्र नोचने वाली महिला की बाग से दिखाई गिरफ्तारी, अवैध शराब में की कार्रवाई
मेढक मंदिर में सोमवार को रंगेहाथ पकड़ी गई थी महिला, चौकी लाई थी पुलिस
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अपराधों को छुपाने को लेकर चर्चित ओयल चौकी इंचार्ज ने एक और नया कारनामा कर दिखाया है। सोमवार को पौराणिक मेढ़क मंदिर में मंगलसूत्र नोचने वाली रंगेहाथ पकड़ी गई महिला को पुलिस चौकी लाई और उसे भगौतीपुर रेलवे लाइन के किनारे आम बाग से 20 लीटर की शराब बरामद कर थाने से जमानत दे दी। चौकी इंचार्ज की इस कार्रवाई से खीरी पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।
सोमवार को थाना लहरपुर के कस्बा केसरीगंज निवासी सरिता मिश्रा अपने मायके पुलिस चौकी के मोहल्ला खागी ओयल आई थी। सोमवार की सुबह वह अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ मेढ़क मंदिर पूजा-अर्चना करने गई थी। आरोप है कि भारी भीड़ के बीच थाना नीमगांव के गांव मानपुर निवासी गीता ने उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया। सरिता के शोर मचाने पर मंदिर के वालंटियर बंटी कसेरा निवासी मोहल्ला कोतवाली ओयल की मदद से भीड़ ने आरोपी महिला को पकड़कर मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज पटेल राठी को सौंप दिया। आरोपी महिला ने महिला सिपाहियों से भी अभद्रता की। पुलिस उसे पकड़कर चौकी लाई। पीड़ित महिला की तहरीर लेने से इंकार कर दिया। चौकी इंचार्ज ने खेल करते हुए महिला को 2:30 बजे भगौतीपुर रेलवे क्रासिंह से 100 मीटर दूर बाग से एक प्लास्टिक केन में 20 लीटर शराब बरामद कर गिरफ्तार करना दर्शाते हुए थाना खीरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। मौके से पकड़ी गई महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें भीड़ के बीच घिरी आरोपी गीता देवी महिला सिपाहियों से छुड़ाने की कोशिश करती दिख रही है। वही मौके पर चौकी इंचार्ज पटेल राठी भी मौजूद महिला को चौकी ले चलने की बात कहते देखे और सुने जा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि हजारों की भीड़ के बीच पुलिस हिरासत में मौजूद महिला चार घंटे बाद कैसे आम बाग में पहुंच गई और उसके पास कहां से अवैध शराब प्रकट हो गई। मंगलवार को लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस ने महिला के पास से 20 लीटर शराब बरामद कर गिरफ्तारी का दावा किया है तो लोग हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी पुलिस की खूब फजीहत हो रही है।
पिछले सोमवार को भी छीने गए थे कुंडल, पचा गई पुलिस
सावन के दूसरे सोमवार पर भी मेढ़क मदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ थी। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उचक्का एक महिला के कुंडल नोचकर भाग गया था। मंदिर के वालंटियर बंटी करोरा ने बताया कि इस घटना की सूचना भी पुलिस को दी गई थी। बताते हैं कि पीड़ित महिला ने चौकी पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की थी।
मुझे मामले की जानकारी नहीं है। प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -रमेश कुमार तिवारी, सीओ सिटी।
