डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा प्रचार अभियान, PA system के माध्यम से बचाव के लिए किया जाएगा जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वेक्टरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। इसके लिए नगर निगम क्षेत्रवार एयरोड्रोनिक स्क्रीन एवं पीए सिस्टम के माध्यम से ऑडियो-विजुअल प्रचार करके लोगों को इन बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करेगा साथ ही फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराएगा। 

नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी जोनल और जेडएसओ को अपने क्षेत्र में तेजी लाने को कहा है। फॉगिंग और एंटी लार्वा अभियान के लिए उपकरणों की मरम्मत कराने और फॉगिंग के लिए डीजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्य अभियंता आरआर को निर्देशित किया गया है। उन्होंने नालियों एवं जलजमाव वाले स्थानों की लगातार निगरानी और जलनिकासी कराने के जेडएसओ को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े : सिर व गर्दन के कैंसर से बचना है तो तंबाकू से बनाए दूरी: डॉक्‍टर ने बताया, कैंसर की रोकथाम, जागरूकता और कारण


संबंधित समाचार