Meerut Encounter: मेरठ में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

सिविल लाइन के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस सोमवार की रात ‘नौचंदी ग्राउंड’ के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने बिना पंजीकरण संख्या वाली मोटसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वसीम (लक्खीपुरा निवासी) नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसके साथी सरताज (पुदीने वाला खेत निवासी) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

तिवारी ने बताया कि वसीम और सरताज दोनों के खिलाफ चोरी और अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत नौचंदी थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। 

संबंधित समाचार