Vinay Murder Case : बेइज्जती का बदला लेने के लिए ईंटों से सिर कूंचकर की थी हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आजमगढ़, अमृत विचार : जिले के रौनापार थाना अंतर्गत रैचंदपट्टी गांव में विनय कुमार प्रजापति की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान हत्यारोपी  टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि तीन दिन पहले शराब पीने को लेकर विनय से उसका झगड़ा हुआ था, इस दौरान विनय ने गालियां देकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया था। इसी अपमान को मिटाने के लिए दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या करने का इरादा बना लिया था। 

थानाध्यक्ष रौनापार ने बताया कि रैचंदपट्टी गांव निवासी विनय कुमार प्रजापति डेयरी संचालक था। सोमवार सुबह उसका शव ट्यूबवेल के पास चारपाई पर खून से लथपथ पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। हालांकि, भाई विजय कुमार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गांव के ही टिंकू उर्फ साहिल उर्फ अमन और एक नाबालिग को शक के आधार पर उठाया था। पूछताछ में आरोपित पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती बरतने पर वह टूट गया और उनके हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया कि कुछ दिन पहले शराब को लेकर विनय से विवाद हुआ था। विनय ने उसे गालियां देकर गांव में बेइज्जत किया था, इसी अपमान का बदला लेने के लिए दोनों ने मिलकर विनय को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। वारदात वाली रात दोनों आरोपी ट्यूबवेल पहुंचे, जहां विनय सो रहा था। इस दौरान किशोर ने किशोर ने विनय का हाथ पकड़ा और टिंकू ने पास रखी ईंट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद दोनों मौके से भाग गए। 

खून से सने कपड़े और हथियार बरामद :  पुलिस ने सघन छानबीन के बाद हत्या में प्रयुक्त ईंट और खून से सने कपड़े सरपत की झाड़ियों से बरामद कर लिए हैं। टिंकू उर्फ साहिल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हो चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि  आरोपी बदले की भावना से ग्रसित थे। हत्या की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। किशोर को बाल न्यायालय भेजा जाएगा।”

यह भी पढ़ें:- Noida: डिंपल यादव पर टिप्पणी करना मौलाना को पड़ा महंगा, सपा कार्यकर्ताओं ने लाइव शो में मारा थप्पड़

 

संबंधित समाचार