Noida: डिंपल यादव पर टिप्पणी करना मौलाना को पड़ा महंगा, सपा कार्यकर्ताओं ने लाइव शो में मारा थप्पड़

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डिबेट के दौरान विवादित बयान देने पर फूटा समाजवादियों का गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा, अमृत विचार : नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एक निजी न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब सपा कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मौलाना पर हाथ उठाते सपा नेता नजर आ रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

 

मौलाना की दलील : पूरे विवाद की शुरुआत उस टीवी डिबेट से हुई, जिसमें मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद में बैठने के तरीके पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव मस्जिद में सिर ढके बिना बैठीं, जो इस्लामिक परंपराओं के खिलाफ है। हालांकि, इस टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी फैल गई, और मोहित नागर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने शो के दौरान मौलाना पर हमला कर दिया।

पहले से दर्ज हैं गंभीर धाराओं में प्राथमिकी : गौरतलब है कि मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है। सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर मौलाना पर IPC की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 में मामला चल रहा है।

 राजनीति गरमाई: BJP बनाम SP : घटना के बाद बीजेपी और सपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे "महिला अपमान" का मुद्दा बताया और सपा पर हमला बोला, जबकि समाजवादी पार्टी ने इसे "बीजेपी की सोची-समझी साजिश" करार दिया। डिंपल यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी को मणिपुर जैसी घटनाओं पर भी इसी तरह गुस्सा दिखाना चाहिए।” वहीं, नोएडा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जबकि, मौलाना साजिद रशीदी ने कहा है कि उन्होंने जो कहा, उस पर वह अब भी कायम हैं और किसी से माफी नहीं मांगेंगे।

यह भी पढ़ें:- ये कैसी कार्रवाई?: गहना चोरी पर नहीं हुई जांच, पुलिस बोली- गंगाजल उठाओ, भगवान करेंगे फैसला

संबंधित समाचार