बदायूं: भाइयों से जमीन के विवाद में राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
विजय नगला, अमृत विचार। जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हो गया। एक ने अपने भाइयों को आत्महत्या की जानकारी दी फिर ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव तकीपुर निवासी अभिलाख (30) पुत्र पृथ्वीराज राजमिस्त्री थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा था। वह सात भाई थे। अखिलाख भाइयों में तीसरे नंबर के थे। भाइयों में जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर लगभग 15 दिन पहले विवाद हो गया था। अभिलाख ने पुलिस से भी शिकायत की थी। कार्रवाई न होने के चलते वह वजीरगंज क्षेत्र के गांव हुसैनपुर नगला में अपनी बहन के घर रहने लगे थे। कभी-कभार ही अपने गांव आते थे। उन्होंने पता चला कि उनके छह भाई जमीन और मकान का बंटवारा कर रहे हैं।
जिसके चलते वह कुछ दिन पहले अपने गांव आ गए थे। अपने भाई इंद्रपाल आदि से हिस्सेदारी को लेकर बात की। उनके भाई गुस्सा गए। उन्होंने हिस्सा देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद अभिलाख ने पुलिस और ग्रामीणों से फैसला कराने को कहा लेकिन भाई नहीं माने। सोमवार को उन्होंने अपने भाइयों को आत्महत्या करने की बात कही।
सुबह लगभग 10 बजे करतोली हाल्ट पर पहुंचे। टनकपुर-कासगंज जाने वाली ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि जमीन के विवाद में युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी थी। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
