बाराबंकी: अमरुन फैक्ट्री से गायब हुआ मुंशी, परिजन परेशान, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बाराबंकी, अमृत विचार। कुर्सी थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में पशु सप्लायर का मुंशी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। जबकि मुंशी की बाइक व बैग फैक्ट्री परिसर में ही मिली। सशंकित पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
लखनऊ के बल्लौचपुरा नक्खास निवासी यासमीन ने अपने पति मोहम्मद फैजान कुरेशी की गुमशुदगी को लेकर थाना कुर्सी में तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार फैजान कुरेशी 26 जुलाई को सुबह 7 बजे अमरुन फैक्ट्री अगासड़ रोड थाना कुर्सी में ड्यूटी पर पहुंचे थे। वह वहां भैंस सप्लायर के मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। फैक्ट्री में सुबह 11 बजे तक उनकी उपस्थिति की पुष्टि भी हुई और उन्होंने कुछ लोगों को भुगतान भी किया था। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
उनकी मोटरसाइकिल और बैग अभी भी फैक्ट्री परिसर में मौजूद हैं, जिससे परिजनों की चिंता और गहरा गई है। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चल सका। यासमीन ने बताया कि ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच कर शीघ्र बरामदगी की मांग की है।
