सहारनपुर : लकड़ी का सामान बनाने वाले कारखाने में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में स्थित लकड़ी का सामान बनाने वाले एक कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मंडी थाना क्षेत्र के खाता खेड़ी की गली नंबर-1 में स्थित कारखाने में कल रात आग लग गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रताप सिंह ने 'न्यूज़ एजेंसी' को बताया कि मंडी थाना क्षेत्र के खाता खेड़ी की गली नंबर-एक स्थित लकड़ी का सामान बनाने वाले कारखाने में आग लगने की सूचना मिली और शुरुआत में दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग तेज होने पर तीन और गाड़ियां बुलाई गईं।

आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए, लेकिन तब तक फर्नीचर, कच्चा माल, प्लाईवुड और लकड़ी के फ्रेम जलकर राख हो चुके थे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सीएफओ सिंह ने बताया कि आग ने जल्द ही भीषण रूप ले लिया, लेकिन दमकल विभाग के कर्मियों ने उसे और फैलने से रोक दिया। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का अंदेशा है। फिलहाल, आग लगने के कारणों की समीक्षा की जा रही है।

ये भी पढ़े : Sawan Jhulan Festival : सावन में झूला मेला की शुरुआत, अयोध्या में बड़ी सख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु

संबंधित समाचार