रामपुर: चोरों की सूचना पर गांव में हंगामा...ग्रामीणों की फायरिंग में युवक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। चोरों के आने की सूचना पर ग्रामीणों ने फायरिंग की तो युवक घायल हो गया। घायल युवक को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भेजा गया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद गांव की है।

दरअसल रात करीब 12 बजे ग्रामीणों को सूचना मिली गांव के पास ही चरई के खेत में कुछ चोर छिपे हुए हैं। चोरों की सूचना मिलते ही पूरे गांव में गदर मच गया। गांव के सैकड़ों लोगों ने लाठी डंडे और हथियार लेकर खेत की घेराबंदी शुरू कर दी।

खेत के चारों ओर खड़े होकर ग्रामीणों ने चोरों को ललकारना शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई फायरिंग से निकले छर्रे गांव के युवक को लग गए। युवक के घायल होने के बाद मौके पर खलबली मच गई। पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार