नगर निगम के श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 422.85 रुपये करने की मांग, LMCEU ने महापौर को लिखा पत्र
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ नगर महापालिका कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उप्रेती ने महापौर के कुशल नेतृत्व व कर्मचारी व अधिकारियों की अथक मेहनत व प्रयास से लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में देश में तीसरा व प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है।
इस उपलब्धि के लिए सफाई संवर्ग के अथक मेहनत व प्रयास को सर्वोपरि माना है। संगठन ने महापौर को पत्र देकर नगर निगम के श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 388 रुपये से बढ़ाकर 422.85 रुपये करने का अनुरोध किया है। आशा की है कि सफाईकर्मियों के लिए यह प्रेरणादायक व उनके परिवार के लायक खुशी का पारितोषिक होगा। संगठन ने महापौर से 15 अगस्त के पावन पर्व पर यह घोषणा करने की मांग की है।
ये भी पढ़े : ऑक्सीजन अस्पताल की सुस्त जांच से इलाज के दौरान बच्चे की हुई थी मौत, परिजनों ने लगाया था लापरवाही का आरोप
