ऑक्सीजन अस्पताल की सुस्त जांच से इलाज के दौरान बच्चे की हुई थी मौत, परिजनों ने लगाया था लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : ठाकुरगंज के ऑक्सीजन हॉस्पिटल में इलाज दौरान बच्चे की मौत प्रकरण की जांच सुस्त हो गई है। एडी कार्यालय से मांगे गए इलाज से संबंधित दस्तावेज अस्पताल संचालक मुहैया नहीं करा सका। दो बार नोटिस देने के बावजूद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जा रहे।

ठाकुरगंज के दूध मंडी स्थित जंगली पीर बाबा की मजार के पास रहने वाली सोमैया का बेटा जियान (3) को परिजनों ने बुखार व शरीर में दर्द होने की शिकायत पर बीते दिनों ऑक्सीजन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मृतक के मामा मोहम्मद रफी ने बताया कि उनका भांजा बेड से गिरने से उसके शरीर में दर्द था। अस्पताल में भर्ती के बाद राहत मिल गई थी। डॉक्टर ने 50 हजार रुपये का इंजेक्शन लगने की बात कही थी। 

बच्चे की मां सोमैया ने जेवर गिरवी रखकर रुपये का इंतजाम किया था। मामा मोहम्मद रफी का कहना है इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई थी। एडी मंडल डॉ. जीपी गुप्ता भी मामले की जांच कर रहे हैं। एडी ने अस्पताल संचालक को फाइल समेत डॉक्टरों को बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को कार्यालय बुलाया था। 

अस्पताल संचालक जरिये दस्तावेज नहीं मुहैया कराए गए। एडी मंडल का कहना है नोटिस देने बाद भी दस्तावेज व बयान दर्ज कराने संचालक नहीं आया तो रिपोर्ट शासन को भेजकर अस्पताल बंद करने की संस्तुति होगी।

ये भी पढ़े : UP केसरी बने गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी, CM ने किया पुरस्कृत, कहा- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को प्रतिबद्ध

 

 

संबंधित समाचार