राजू हत्याकांड : घर के बाहर बरामदे में सो रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या
किसान के चार करीबियों पर हत्या की एफआईआर दर्ज, तीन को हिरासत में लिया
अमृत विचार, लखनऊ : माल थाना अंतर्गत मड़वाना गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब देर रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे किसान राजू (45) की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह पत्नी ममता ने खून से लथपथ पति को देखा तो वह शोर मचाने लगी और ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीमों ने कुछ अहम साक्ष्य एकत्र किए। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज राजू के चार करीबियों के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।
एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे के मुताबिक, माल के मड़वाना गांव निवासी राजू खेती-बाड़ी करता था। पत्नी ममता ने बताया कि मंगलवार रात करीब बजे पति राजू ने गांव के बाहर बहादुर, अमित और अशोक के साथ शराब पी थी। नशेबाजी के दौरान किसी बात को लेकर पति का झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद पति राजू वहां से घर लौट आए थे। आरोप है कि सोते वक्त उन्ही लोगों ने पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ममता का कहना है कि आरोपितों ने रात करीब तीन-चार बजे वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि बेटी काजल नागपंचमी पर मायके आई थी और रात 12 बजे तक सभी लोग जाग रहे थे। सुबह करीब छह बजे जब ममता ने दरवाजा खोला तो राजू का शव खून से सना पड़ा था। गले, चेहरे और कान पर चाकू के कई घाव मिले हैं।

कई पहलुओं में चल रही जांच : पुलिस कंट्रोल रूम पर हत्या की सूचना मिलते ही एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे के साथ ही एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही नमूने एकत्र किए और जांच शुरू की। एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि पत्नी ममता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने गांव के रहने वाले बहादुर, अमित, अशोक और चट्टान के खिलाफ हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया में नशेबाजी के विवाद में किसान की चाकू से गोद कर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं में जांच कर रही है।
परिवार ने फांसी देने की मांग : इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद के मुताबिक, वारदात के बाद पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन सभी डरे सहमे थे। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि राजू नशे का आदी था। वह गांव के लोगों के साथ बैठकी कर दारू पार्टी करता था। फिलहाल, राजू के परिवार में पत्नी ममता के अलावा बेटा सुजीत बेटी काजल और कामिनी है। काजल शादीशुदा है। जिस वक्त पिता राजू की हत्या की गई तब काजल मायके में त्योहार मनाने आई थी। हालांकि, हत्या के बाद से परिवारिक सदस्य सदमे में है। उन्होंने हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें:- डिंपल पर अभद्र टिप्पणी का विवाद: मौलाना रशीदी को सपा नेता की चेतावनी, "माफी मांगो, वरना दो मिनट में ठीक कर देंगे"
