डिंपल पर अभद्र टिप्पणी का विवाद: मौलाना रशीदी को सपा नेता की चेतावनी, "माफी मांगो, वरना दो मिनट में ठीक कर देंगे"

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मौलाना के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनके पोस्टरों को निशाना बनाया।

साजिद रशीदी के पोस्टर जलाए गए  

प्रदर्शनकारियों ने साजिद रशीदी के पोस्टर जलाए और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठाई। जानकारी के अनुसार, सपा नेता शकील नदवी ने पोस्टर लगवाए, जिनमें लिखा था, "साजिद रशीदी और उसके संरक्षकों के लिए एक ही इलाज—जूते, चप्पल और सबक।"

छात्र इकाई के उपाध्यक्ष ने दी कड़ी चेतावनी  

सपा की छात्र इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने मौलाना को खुली चेतावनी देते हुए कहा, "साजिद रशीदी बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं। उनकी रसोई बीजेपी की कृपा से चलती है। डिंपल यादव, जो मैनपुरी की सांसद और हमारी नेता हैं, उनके खिलाफ रशीदी ने बेहद आपत्तिजनक और असभ्य टिप्पणी की है। हम अपने विरोध के जरिए चेतावनी देते हैं कि वह अपनी मर्यादा में रहे। हम अखिलेश और डिंपल के सच्चे सिपाही हैं। अगर रशीदी ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो हम उसे दो मिनट में सुधार देंगे।"

धीरज ने आगे कहा, "बीजेपी अपने लोगों से ऐसी बातें बुलवाती है। रशीदी की गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है? अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हमारे एक समाजवादी साथी ने उसे चेतावनी दी है, हम आज दोहरा रहे हैं, और जल्द ही उसे पता चल जाएगा कि उसका क्या अंजाम होगा।"

मौलाना का विवादित बयान

मौलाना साजिद रशीदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "मैं एक तस्वीर दिखाता हूं, जिसे देखकर लोग शरमा जाएंगे। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन सब जानते हैं। जो महिला उनके साथ थीं, वह मुस्लिम परिधान में थीं, उनका सिर ढका था। दूसरी महिला डिंपल यादव थीं, उनकी @#@#@#@@# हैं।"

यह भी पढ़ेंः सुरक्षा में चूक भाजपा की नाकामी... यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप 

संबंधित समाचार