महिला सिपाही मर्डर : बहन ने पुलिसकर्मी इंद्रेश मौर्य पर लगाया रेप के बाद हत्या का आरोप, बोली- पिता की मौत के बाद अब वही थी परिवार का सहारा
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में महिला सिपाही की हत्या का मामला गहराता जा रहा है। तीन दिन पूर्व ड्यूटी के लिए निकली सिपाही का शव बुधवार को मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा कस्बे के पास एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। मामले में पीड़िता के परिजनों ने साथी सिपाही इंद्रेश मौर्य पर हत्या का आरोप लगाया है।
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही, 2017 बैच की सिपाही थी और वर्तमान में बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी। 27 जुलाई को महादेवा मेला ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। इसके बाद से वह लापता थी। मृतका की बहन पूजा के मुताबिक विमलेश का उस दिन अंतिम बार संपर्क छोटी बहन पूजा से हुआ था, जिसमें वह घबराई हुई लग रही थी। पूजा ने आरोप लगाया कि विमलेश की हत्या सिपाही इंद्रेश ने ही की है। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध रहे और बाद में कोर्ट मैरिज भी हुई थी। 2024 में विमलेश ने इंद्रेश पर बलात्कार का केस भी दर्ज कराया था, जो बाद में समझौते के तहत खत्म हो गया था। विमलेश की बहन पूजा ने बताया कि मृतका ही पूरे परिवार का सहारा थी। पिता की मृत्यु के बाद मां और चार बहनों की जिम्मेदारी उसी पर थी। अब इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच तेज कर दी। शव के पास मिली स्कूटी इंद्रेश मौर्य के नाम पर दर्ज है। पुलिस को शक है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई है। फिलहाल इंद्रेश 27 जुलाई से छुट्टी पर है और फरार बताया जा रहा है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में लगाई गई हैं। घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मामले की जांच फोरेंसिक टीम के सहयोग से की जा रही है। फिलहाल जांच का फोकस सिपाही इंद्रेश मौर्य पर है। पुलिस का मानना है कि मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध है। जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- राकेश टिकैत बोले-किसानों की मांगें नहीं मानीं तो 2027 में सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
