राकेश टिकैत बोले-किसानों की मांगें नहीं मानीं तो 2027 में सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज में अन्नदाता हुंकार महापंचायत, टिकैत ने कहा- सरकार छीन रही किसानों की जमीन, आंदोलन अभी शुरुआत है

प्रयागराज, अमृत विचार : किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने बुधवार को प्रयागराज के पत्थर गिरिजाघर धरना स्थल पर "अन्नदाता हुंकार महापंचायत" का आयोजन कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द किसानों की मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

🔸 किसानों की प्रमुख मांगें
  • फसलों का उचित समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए
  • भूमि अधिग्रहण के मामलों में बाजार दर पर मुआवजा दिया जाए
  • खाद और बीज की आपूर्ति समय पर की जाए
  • बिजली के निजीकरण को रोका जाए
  • बेसिक स्कूलों के मर्जर के फैसले को वापस लिया जाए

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन छीन रही है और 2013 के कानून के तहत बेहद कम मुआवजा दे रही है। “विधायक और मंत्री तो बढ़ा वेतन ले रहे हैं, लेकिन किसानों को उनकी ज़मीन की कीमत तक नहीं दी जा रही,” टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि “यह आंदोलन केवल शुरुआत है। अगर सरकार नहीं चेती तो 2027 में उसे इसका राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है और बिजली निजीकरण के कारण किसान बेहाल हैं। “अगर बिजली निजीकरण इतना फायदेमंद है, तो आगरा के किसान क्यों परेशान हैं?” उन्होंने सवाल उठाया।

शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर भी उठाई आवाज : राकेश टिकैत ने बेसिक स्कूलों के मर्जर और शराब के ठेके खुले रखने के निर्णय पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहाकि, “क्या सरकार स्कूल बंद कर लेबर तैयार करना चाहती है? शिक्षा बंद और ठेके चालू- यह किसानों को स्वीकार नहीं।”

मौलाना साजिद रशीदी को मिली दवा, अब आराम मिलेगा : सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी पर राकेश टिकैत ने कहा कि“लोग यह देखें कि टिप्पणी किसने की। वह तनखइया मौलाना है जो टीवी चैनलों पर उल-जुलूल बहस करता है।” कहाकि “उसे दवा मिल चुकी है। थोड़ी कड़वी थी, लेकिन अब आराम मिलेगा। जो भी समाज में ज़हर घोलेगा, उसका इलाज जरूरी है।”

यह भी पढ़ें:- 1 मार्च 2026 तक खाली होने वाले शिक्षक पदों का 5 अगस्त तक दें ब्यौरा : एडेड स्कूलों में TGT-PGT की नई भर्ती की तैयारी



संबंधित समाचार