1 मार्च 2026 तक खाली होने वाले शिक्षक पदों का 5 अगस्त तक दें ब्यौरा : एडेड स्कूलों में TGT-PGT की नई भर्ती की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों (एडेड) में नई शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी ज़िलों के डीआईओएस, एडीआईओएस और जॉइंट डायरेक्टर्स को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 31 मार्च 2026 तक खाली हो रहे पदों का विवरण 5 अगस्त की शाम 6 बजे तक हर हाल में भेजा जाए।

🔹 यह जानकारी भेजनी है
  • संस्थावार, विषयवार और आरक्षणवार रिक्त पद
  • सिर्फ सीधी भर्ती के लिए पात्र पद
  • हार्ड और सॉफ्ट कॉपी दोनों अनिवार्य
  • अधियाचन की दो प्रतियां वाहक के माध्यम से निदेशालय भेजनी होंगी
🔹 क्या नहीं करना है
  • 2022 के टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन में शामिल पद दोबारा न भेजें
  • कोर्ट में लंबित या विवादित पद शामिल न करें
🔹 क्यों जरूरी है ये प्रक्रिया
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा अधियाचन
  • 2022 के बाद अब नई बड़ी भर्ती की तैयारी
  • सरकार की प्राथमिकता में है ये प्रक्रिया

शिक्षा निदेशक ने सख्त लहजे में कहा है कि यह कार्य समयबद्ध है और इसमें लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई तय है। सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अंतिम तिथि के बाद कोई स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-  गोंडा : जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चक्का जाम कर सौंपा ज्ञापन

 

संबंधित समाचार