गोंडा : जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चक्का जाम कर सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

समस्या का समाधान न होने पर तहसील स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

गोंडा, अमृत विचार : विकासखंड बभनजोत के अल्लीपुर बाजार में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पीसीसी सदस्य अभिषेक तिवारी उर्फ नीरज ने की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और सड़कों की जर्जर हालत को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

प्रदर्शनकारियों ने गिन्नी नगर, चंपानगर, अलीपुर बाजार और आडवा घाट रोड की दुर्दशा का मुद्दा उठाया। इन मार्गों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं, जिनमें हल्की बारिश के बाद पानी भर जाता है। इससे आमजन, खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन मौन है।

कार्यकर्ताओं ने अल्लीपुर बाजार में चक्का जाम भी किया। बाद में नायब तहसीलदार मनकापुर चंदन जयसवाल और खोडारे थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की गई। इस दौरान अभिषेक तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील स्तर पर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शफीउलहक, इरफान, हरेंद्र कुमार गुप्ता, विजय वर्मा, रजाई निषाद, भोला पांडे, दिनेश तिवारी, नेहा कुमारी, फैयाज, महमूद, विनोद श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-राजू हत्याकांड : घर के बाहर बरामदे में सो रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या

संबंधित समाचार